मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारन्टी योजना के तहत 249 जाॅब कार्ड का किया वितरण
बिलासपुर 12 जुलाई – सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज नगर परिषद बिलासपुर के टाउन हाॅल में गरीबों को रोजगार देने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारन्टी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 249 जाॅब कार्ड का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में जाॅब कार्ड वाले लोगों को काम उपलब्ध करवाया जाएगा और इसके लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभागों के माध्यम से भी लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इच्छुक व्यक्ति श्रम विभाग के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि विभाग से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का भी आहवान किया और यह भी आग्रह किया कि अपने घरों के आस-पास बरसाती पानी इकट्ठा न होने दें जिससे मच्छर और मख्खियां की बजह से अनेकों बीमारियां हो जाती है। उन्होंने कहा कि शहर के रास्तों, गलियों और निर्माण पार्कों की सफाई तथा इधर-उधर उगी झाड़ियों को काटने का कार्य भी इस योजना के माध्यम से करवाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त शहर की सड़कों की टायरिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हैली पैड का कार्य प्रगति पर है और 9 करोड़ की लागत से रैसिंग ट्रैक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिसका निकट भविष्य में लोकार्पण कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर को नशा मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे है और इसके लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर सार्थक प्रयास करने होंगे ताकि नशे में गिरफ्त युवा पीढ़ी को बचाया जा सके और नशे की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार भी कृत संकल्प है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सजग है। लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा कोविड जैसी वैश्विक महामारी के चलते लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध हो रही है जिसके चलते एम्स के डाॅक्टर भी जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे है ताकि रोगियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके अलावा एम्स में भी लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही ओपीडी शुरू की जा रही है।
उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि लोगों को हर सुविधा घर द्वार पर मिल सके।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से मल्यावर में पेयजल स्कीम स्वीकृत की गई है। जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए 28 ट्रांसफार्मर पिछले साल स्थापित किए जा चुके है तथा इस साल 32 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बिजली के दो ट्रांसफार्मर सिंघा और मोरसिंघी के लिए स्वीकृत करवाए गए है।
समारोह के बाद विधायक ने नगर परिषद की बैठक में भाग लेते हुए शहर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, मण्डल महामंत्री पवन ठाकुर, मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, नगर परिषद के सभी पार्षदगण, भाजपा शहरी ईकाई अध्यक्ष मदन राणा, पूर्व पार्षद नरेन्द्र पंडित, भाजपा शहरी ईकाई अध्यक्ष सुनील राणा, मण्डल आई.टी. संयोजक विनीत गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।