Third Eye Today News

मुख्यमंत्री ने हिमाचल 2045 संगोष्ठी श्रृंखला की जारी

Spread the love

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुखू ने आज यहां हिमाचल 2045 संगोष्ठी श्रृंखला जारी की। यह राज्य के आर्थिक भविष्य को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस रोडमैप को मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक संस्थान (एमएसएचआइपीए), शिमला द्वारा तैयार किया गया है। यह अपनी तरह की नई पहल है जो आर्थिक विकास को पर्यावरण संरक्षण के साथ संतुलित करते हुए सतत और समग्र विकास पर केंद्रित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएचआइपीए की यह पहल नीति निर्माण में थिंक टैंक के रूप में कार्य करेगी जिससे सरकार, उद्योग और समाज के मध्य सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और एक समृद्ध एवं सतत हिमाचल प्रदेश का निर्माण होगा।


तीन चरणों की यह प्रक्रिया ऑनलाइन जुड़ाव के साथ शुरू होगी जिसके अंतर्गत विशेषज्ञों द्वारा हिमाचल 2045 सतत् आर्थिक विजन दस्तावेज को आकार प्रदान करेंगे। इसके उपरांत 22, 23 और 24 मार्च, 2025 को एमएसएचआईपीए में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा जून 2025 में नीति-निर्धारण के लिए एक रणनीतिक रोड मैप के साथ इसका समापन होगा।
इस रोड मैप के लिए प्रतिष्ठित नेताओं का समूह अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता का योगदान देगा। इनमें सैम पित्रोदा, तरुण श्रीधर, डा. अशोक खोसला, डा. शालिनी सरीन, सलमान खुर्शीद और रजनी बख्श आदि शामिल होंगे। आने वाले दिनों में प्रशासन, शिक्षा, उद्योग, पर्यटन आदि सात श्रेणियों में अगले चरण के लिए 400 से अधिक विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा।


एमएसएचआईपीए की निदेशक रूपाली ठाकुर और अतिरिक्त निदेशक प्रशांत सरकेक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक