मुख्यमंत्री ने करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. परवाणू में 218 करोड़….

Spread the love

    

धर्मपुर में जल शक्ति मंडल और गरखाली में 20 बिस्तरों वाले अनुमंडल आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की घोषणा
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने करीब 20 करोड़ रुपये की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आज 218 करोड़. मुख्यमंत्री ने परवाणू में व्यापक रूप से उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में जल शक्ति मंडल, गरखल में 20 बिस्तरों वाले उपमंडल आयुर्वेदिक अस्पताल, गम्बरपुल (हरिपुर) में पशु चिकित्सा औषधालय, भोजनगर में पशु औषधालय, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की. परवाणू में। उन्होंने कहा कि 50 बिस्तरों वाले अस्पताल धरमपुर में तीन डॉक्टरों, दो पैरा मेडिकल स्टाफ और छह नर्सों के पद सृजित किए जाएंगे, साथ ही ईएसआई अस्पताल परवाणू में डॉक्टरों के छह पद लोगों की सुविधा के लिए सृजित किए जाएंगे.

जय राम ठाकुर ने कोटिनम्बा, ग्राम सेरी (नेरी कला), ग्राम रान, ग्राम मेहलों और ग्राम गगुरी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने पट्टा ब्रोरी और तिर्डो और आईटीआई जबल जमरोट में पटवार मंडलों की घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय रौड़ी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय उच्च विद्यालय गनोल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला करोल, नेरीकला, दतयार, गुनाई, चमत भदेच को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने, पांच शासकीय विद्यालयों में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की। कसौली विधानसभा क्षेत्र के दो शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं विज्ञान की कक्षाएं। उन्होंने कहा कि प्रथा में अटल आदर्श स्कूल की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पुलिस चौकी भोजनगर को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की सुविधा के लिए क्यार्ड गांव को पटवार सर्कल धरमपुर में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की दो मुद्रिका बसें चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह अजीब है कि प्रदेश में अभूतपूर्व विकास के बावजूद कांग्रेस के नेता प्रगति को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से खारिज और खारिज कर दिया है और वह अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से अपमानित किया गया था और उत्तर प्रदेश में वह केवल दो सीटें ही जीत पाई थी. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस बुरी तरह हारी है. उन्होंने कहा कि अब इस साल नवंबर में होने वाले हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आप नेता भी राज्य की जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जनता अपने झूठे वादों के बहकावे में नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य हिस्सों के साथ-साथ परवाणू क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के कमजोर और कमजोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा रु. HIMCARE के तहत 5 लाख जो राज्य के लोगों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों के लिए वरदान साबित हुआ है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि शगुन योजना ने बीपीएल परिवारों की लड़कियों की मदद के लिए रु. उन्हें उनकी शादी के समय 31 हजार रुपये दिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से काफी लाभ हुआ है, क्योंकि उन्हें रुपये मिल रहे हैं। अपना स्वयं का रोजगार उद्यम शुरू करने के लिए 1 करोड़। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार सरकार ने तय किया है कि 125 यूनिट बिजली प्रति माह तक के बिजली उपभोक्ताओं से जीरो बिल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए एचआरटीसी की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 रुपये प्रति रियायत देने का भी फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि विश्व नेता के रूप में उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेतृत्व है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत एक ‘विश्व गुरु’ के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने रुपये का उद्घाटन किया। 75 लाख पीआईए सदन, गेब्रियल रोड, सेक्टर-2, परवाणू, रु. बरोटीवाला मंडला-परवाणू मार्ग का 11.30 करोड़ चौड़ीकरण एवं उन्नयन, रु. लोहानजी में 4.30 करोड़ प्री-फैब्रिकेटेड जोनल लेप्रोसी हॉस्पिटल, रु. परवाणू में ईएसआई अस्पताल के लिए 55 लाख ऑक्सीजन प्लांट, रु। एलडब्ल्यूएसएस सेठ कमलोग और उसके आसपास के गांवों की ग्राम पंचायत नेरी कलां तहसील सोलन का 1.27 करोड़ रुपये का विस्तार, रु. बरोग में निरीक्षण झोपड़ी में 48 लाख अतिरिक्त आवास, रु. धरमपुर में सहायक राज्य आबकारी एवं कराधान कार्यालय के लिए 56 लाख कार्यालय भवन एवं टाइप-II क्वार्टर, रु. पुलिस चौकी गरखल तहसील कसौली में 84 लाख टाइप-II क्वार्टर और रु. 21.70 करोड़ होटल न्यू रोस कॉमन कसौली। मुख्यमंत्री ने रखा रुपये का शिलान्यास 5.18 करोड़।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक