मुख्यमंत्री ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस तोड़े जाने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ‘मणिकर्णिका फिल्म्ज’ ऑफिस को बीएमसी ने कथित तौर पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई कार्रवाई में फैसला कंगना रनौत के पक्ष में गया है। हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यह रोक गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है। हालांकि बीएमसी ने पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी ली थी। हिमाचल के । मुख्यमंत्री ने कंगना के ऑफिस को तोड़े जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र में कंगना के ऑफिस को शिव सेना द्वारा तोड़े जाने पर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। शिव सेना का गठन जिस चीज़ के लिए हुए था वह मूल को ख़त्म कर दिया गया है। जब से शिव सेना ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है शिव सेना का बजूद खत्म है। शिव सेना की हालात भी कांग्रेस जैसी होने वाली है।



