मुख्यमंत्री के बैनर से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
कुल्लू: ढालपुर के रथ मैदान में लगे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के बैनर से अज्ञात लोगों द्वारा आधी रात को छेड़खानी करने का मामला सामने आया था । इसके बाद इन बैनर को बदलना पड़ा था। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में सारी वारदात कैद हो गई, इसमें दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान 45 वर्षीय दीप कुमार निवासी बलबेहड़ कुल्लू और 54 वर्षीय पुरुषोत्तम उर्फ डेनी निवासी भूमतीर कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों ने अपनी गलती स्वीकार की। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया दोनों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।





![]()

