मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, जयराम हुए सेल्फ क्वारेंटाइन
शिमला में मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना का मामला सामने आने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया है। अब जल्द मुख्यमंत्री सहित सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सभी कार्यक्रम रद किए और सीधे सरकारी निवास ओक ओवर गए और मुख्यमंत्री सेल्फ क्वारेंटाइन हो गए है।
बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी मंडी के भाजपा नेता के संपर्क में आया था जो कोरोना पॉज़िटिव है। ये भाजपा नेता शिमला में कई लोगों से मिला है। आज सुबह इसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। इसके बाद शाम को सीएम कार्यालय के उपसचिव के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हो गई।