मुँह खोलूंगा तो विस्फोट होगा : डॉ रावत

Spread the love

भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित होने के बाद डॉ हरक सिंह रावत अगला क्या कदम उठाएंगे, उनके अलावा कोई नहीं जानता। वह आज कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन वह कहाँ से चुनाव लड़ेंगे । इस मामले को लेकर अभी उन्होंने पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। एक निजी चैनल को भाजपा छोड़ने को लेकर दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा छोड़ने का कभी प्लान बनाया ही नहीं उन्होंने पार्टी  छोड़ी ही नहीं, बल्कि उन्हें पार्टी से निकाला गया है।  रावत ने कहा कि मैंने अमित शाह से वादा किया था किमै पार्टी को छोड़कर नहीं जाऊंगा लेकिन कल मेरा बहुत भार हल्का हुआ। हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं मुंह खोलूंगा तो विस्फोट होगा। डॉ रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी हारने वाली है। कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है। डा रावत ने इंटरव्यू में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40  से अधिक सीट लाएगी , मैं कांग्रेस ज्वाइन करूंगा। दो टिकट मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कभी दो टिकट की मांग ही नहीं की। राजनीति में परिवारवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर  उन्होंने कहा कि कोई अच्छा काम कर रहा है और उसके तार राजनीतिक परिवार से जुड़े हैं तो बेशक उसे भी टिकट मिलना चाहिए। डा रावत ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि  भाजपा छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा  नहीं छोड़ी, भाजपाने मुझे निकाला है । उन्होंने कहा कि वह दोबारा कभी भाजपा में नहीं जाएंगे । उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि वह दो टिकट मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए नहीं, अपनी बहू अनुकृति के लिए टिकट मांग रहा था।  डॉ रावत ने कहा कि मैंने  लैंसडौन के लोगों में  अनुकृति के प्रति  समर्थन देखा और  भाजपा प्रदेश प्रभारी  प्रहलाद जोशी को अवगत कराया।  डॉ रावत ने कहा मैं हर क्षेत्र में परिवारवाद के खिलाफ हूं,  लेकिन अगर कोई अच्छा काम कर रहा है और उसके तार राजनीतिक शख्स से जुड़े हैं तो उसका मतलब यह नहीं की टिकट नहीं दिया जाए। अच्छा काम करने वाले को टिकट मिलना चाहिए।  उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा में शामिल हुआ था तो अमित शाह ने मुझसे कहा था कि दोस्ती अंतिम सांस तक चलनी चाहिए और आप भाजपा छोड़कर मत जाना, मुझे खुशी है कि मैंने भाजपा नहीं छोड़ी बल्कि मुझे निकाला गया है और मै मैं अपने वादे पर खरा उतरा हूं।वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि हम किसी के घर में दो से तीन टिकट नहीं देंगे। हमारी पार्टी वंशवाद से दूर चलने वाली पार्टी है. हम राष्ट्रवाद को लेकर चलते हैं. वो अपने परिवार और अन्य लोगों के लिए पार्टी पर दवाब बना रहे थे. हमनें तय किया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देंगे. उनका लंबा अनुभव है वो खुद तय करेंगे कि कहां जाना है

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक