मारकंडा नदी के कुंड में डूबने से दो युवको की मौत
मंगलवार शाम एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारकंडा नदी में दो युवक डूब गए हैं। एक युवक को मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाल दिया गया, गहराई अधिक होने के कारण दूसरे युवक को बाहर निकालने में समय लगा। शाम 4:30 बजे के आसपास पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पहले दूसरे युवक को बाहर निकालना संभव नहीं हो रहा था। लिहाजा दमकल कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया। इसी दौरान काफी जद्दोजहद के बाद दूसरे युवक को सवा पांच बजे के आसपास बाहर निकाल लिया गया।


