मामूली विवाद पर व्यक्ति के सिर पर दराट से किया वार
मामूली विवाद के चलते गांव के ही एक व्यक्ति ने मजदूर के सिर पर दराट से हमला कर घायल कर दिया। मामला जिला बिलासपुर के ग्राम पंचायत जेजवीं के दूरघाट गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय धर्मपाल पुत्र ठाकुर दास ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। रात को करीब 8 बजे दिहाड़ी लगा कर जेजवीं बाजार से घर का सामान लेने गया था। इस बीच रास्ते में गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र काशी राम मिला। उसने मेरा रास्ता रोक कर गालीगलौज करना शुरू कर दिया। मैंने उसे गाली देने से मना किया तो उसने मेरे सिर पर दराट से वार कर दिया। इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से मजदूर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखकर उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर दिया गया। पुलिस ने मामले में तलाई थाने में केस दर्ज कर लिया है।


