Third Eye Today News

माफिया राज के खिलाफ विशाल प्रदर्शन , 10 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग : बिहारी

Spread the love

शिमला, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विशाल प्रदर्शन प्रभाती बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि 27 मार्च को भाजपा का चौड़ा मैदान में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश से 10000 कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं। इस विशाल प्रदर्शन में पूरे प्रदेश भर से कार्यकर्ता भाग लेने जा रहे है।
बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सभा स्थल का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संचालन समिति के साथ कल के प्रदर्शन की चर्चा भी की और उचित निर्देश में दिए।
बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल उपस्थित रहने वाले हैं, उनके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सभी लोकसभा सांसद भी इस प्रदर्शन के भाग होंगे। सांसदों में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, डॉ राजीव भारद्वाज एवं कंगना रनौत उपस्थित रहेगी। इस विशाल प्रदर्शन का एकत्रीकरण का समय प्रातः 10:30 बजे रहने वाला है।


बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि यह विशाल प्रदर्शन प्रदेश में चल रहे संरक्षण के अंतर्गत माफिया राज के विरुद्ध है। माफिया राज जो कि प्रदेश के कण कण में बस चुका है। ट्रांसफर, कबाड़, डब्बा, नशा, शराब, ठेकेदार, जंगल, खनन, भू, जल जैसे सभी माफिया हिमाचल प्रदेश में हावी है। भ्रष्टाचार प्रदेश में व्यापक रूप से फैल चुका है सभी सरकारी महाकों में भ्रष्टाचार खुलकर हो रहा है, छोटे-छोटे कामों में भी भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की असामान्य परिस्थितियों में हुई मृत्यु का ऊना के पेखूबेला स्थित सौर ऊर्जा संयंत्र से कोई संबंध है अथवा नहीं, यह जांच ही बताएगी किंतु निगम का प्लांट चर्चा में अवश्य आ गया है। प्रदेश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की मंशा से पेखूबेला में कुछ माह पहले 32 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया था। दस्तावेज बताते हैं कि प्लांट में नियमों की अनदेखी कर अहमदाबाद की कंपनी को 100 करोड़ से अधिक का अनुचित लाभ पहुंचाया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक से फंडिंग होनी थी, लेकिन एचपीपीसीएल के कई अधिकारियों ने नियमों को ठेंगा दिखा सरकार की स्वीकृति के बिना ही बैंक से ऋण ले लिया। जब इन अनियमितताओं पर प्रश्न उठने लगे और सरकार ने जांच शुरू की तो प्रोजेक्ट से जुड़े अधीक्षण अभियंता को आनन फानन चार्जशीट कर उनका मुख्यालय शिमला तय कर दिया गया।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक