मानसून के आगमन को हर्षपूर्वक मनाते हुए जराश गांव में आज प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
मानसून के आगमन को हर्षपूर्वक मनाते हुए ग्राम पंचायत बसाल के अंतर्गत जराश गांव में आज एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन HDA Foundation के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बसाल की महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, तथा वन विभाग के कर्मियों ने मिलकर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी ने अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया।