मानव सेवा से बड़ी दूसरी कोई सेवा नही अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन ने मनाया पांचवां स्थापना दिवस
सोलन में गत पांच वर्षों से रोगियों के तीमारदारों में निरंतर सेवाभाव से निशुल्क भोजन वितरित कर रही अन्नपूर्णा सेवा समिति ने अपना पांचवां स्थापना दिवस होटल पैरागॉन में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में डा. एमआर लाम्बा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। जबकि सोलन नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।` सोलन के तत्कालीन उपायुक्त राकेश कंवर की धर्मपत्नी मीनाक्षी कंवर, सहायक आयुक्त सोलन डा. स्वाति गुप्ता, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बन्याल, अधिवक्ता सुधीर ठाकुर, वंदना लाम्बा, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत निदेशक श्याम सुंदर ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन के मुख्य संरक्षक प्रो. आरके पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच पूर्व सोलन शहर के चुनिंदा प्रबद्धजनों के मन में एक विचार आया कि क्षेत्रिय अस्पताल सोलन में उपचाराधीन रोगियों के तीमारदार काफी कष्ट में रहते हैं। रोगियों के तीमारदारों को यदि सेवाभाव से निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाए तो उनके कष्ट को कम करने में हम भागीदार बन सकते हैं। इस विचार को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से पांच साल पूर्व अन्नपूर्णा सेवा समिति अस्तित्व में आई।