माताओ, वहिनों, बेटियों को किराये मे 50 प्रतिशत छूट प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल- राजेन्द्र गर्ग

Spread the love

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग द्वारा हिमाचल पथ परिवहन द्वारा महिलाओं को राज्य के भीतर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों के किराये में 50 प्रतिशत छुट योजना के शुभारम्भ पर आज एचआरटीसी बस स्टैड बिलासपुर में जिला स्तरीय समारोह नारी को नमन योजना कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होेने इस अवसर पर मुख्य मन्त्री के धर्मशाला से राज्य स्तरीय समारोह के उपलक्ष पर वर्चअल सम्वाद में हिस्सा लेते हुए कुठेडा निवासी रंजना देवी को फूल और टिकेट देकर सम्मानित किया। वर्चअल सम्वाद कार्यक्रम के दौरान कुठेडा निवासी रंजना ने मुख्यमन्त्री के साथ वेवाकी से सम्वाद करते हुए महिलाओं के लिए एचआरटीसी की बसांे में किराये में 50 प्रतिशत छुट देने के लिए गर्मजोशी के साथ हार्दिक आभार व्यक्त किया।  मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर द्वारा रंजना देवी से वार्तालाप करते हुए उनके घर की महिला सदस्यांे के बारे में जानकारी प्राप्त की और लागू की गई योजना से सम्बन्धित उनके आर्थिक बोझ कम होने का हवाला दिया। इस अवसर पर समारोह में पधारी महिला मण्डल की पदाधिकारी महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा मुख्य मन्त्री का तालियों और नारों से आभार व्यक्त किया।


राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि नारियों को नमन योजना कार्यक्रम के तहत अब प्रदेश की माताओ, वहिनों, बेटियों को किराये मे 50 प्रतिशत छूट देना प्रदेश सरकार का सराहनीय पहल है जो महिला सशक्तिकरण के सुदृढीकरण की दिशा में एक प्रभावी कदम है जिसके लिए उन्होने मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर लोगों द्वारा लाईव वर्चअल सम्वाद के माध्यम से मुख्य मन्त्री का शुभ संदेश सुना।
इस अवसर पर सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर, जिला भाजपा प्रवक्ता रोशन लाल ठाकुर, प्रदेश कार्यकरण सदस्य रक्षा कपिल, महिला मोर्चा घुमारवी की अध्यक्षा कमलेश, उपाध्यक्षा बवीता, एसडीएम रामेश्वर दास, डीएसपी राजकुमार, आरएम एचआरटीसी जेएस चौधरी, महिला मोर्चा की सदस्य, पंचायती राज सस्था की महिला पदाधिकारी, महिला मण्डल की सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक