मां शूलिनी मेले के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Spread the love

मां शूलिनी मेले के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। नगर निगम की आयुक्त एकता काप्टा ने सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार आवंटित किए। कार्यक्रम में कार्यकारी महापौर मीरा आनंद भी मौजूद रही। इस दौरान करीब 250 ठेकेदार, सफाई कर्मचारी, निरीक्षक और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया।

नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने कहा कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था बनाना बड़ी चुनौती होता है। लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए सफाई कर्मी तैयार रहते हैं। मेले के दौरान 12 बजे तक लोगों की आवाजाही रहती है। भंडारों का आयोजन होता है। इस कारण गंदगी भी पड़ जाती है। ऐसे में दिन और रात में सफाई कर्मचारी शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए लगे रहते हैं ताकि सुबह तक शहर पूरी तरह से साफ और सुथरा दिखाई दे। मंगलवार को 250 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक