मांग पूरी नहीं हुई तो शाम तक बड़े आंदोलन का ऐलान; प्रदेश भर से शिमला पहुंचे कर्मचारी
हिमाचल की राजधानी शिमला में बिजली बोर्ड कर्मचारी सड़कों पर उतर आएं। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग को लेकर कर्मचारी बोर्ड मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे हैं। शाम तक मांग पूरी नहीं होने पर बोर्ड के इंजीनियर और कर्मचारी आज बड़े आंदोलन का ऐलान कर सकते हैं। बड़ी बात यह है कि इस धरने में सभी श्रेणी के अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। पावर फाइनेंस एंड अकाउंट एसोसिएशन, तकनीकी कर्मचारी संघ, चालक कर्मचारी एसोसिएशन, इंजीनियर एसोसिएशन, ग्रेजुएट जेई यूनियन सहित सभी कर्मचारी इस प्रदर्शन का हिस्सा बने है। प्रदेशभर के सभी बिजली कर्मचारी OPS के लिए एकजुट हो गए है। इनकी हड़ताल से खासकर शिमला सर्किल के सभी दफ्तरों में गुरुवार को बोर्ड का काम पूरी तरह ठप रहा।

