महेंद्र सिंह कर रहे बेलगाम घोड़े की तरह काम- कुलदीप राठौर

इस बार भाजपा की सरकार ने एक नई परम्परा की शुरुआत की है । इनके मंत्री आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन कर रहे है और उन्हें चुनाव आयोग का कोई डर नही है । भाजपा चुनाव आयोग को एक विभाग की तरह सोच रही है व इस संस्था को गौण करने का प्रयास कर रही है । पच्छाद में विधानसभा अध्यक्ष सरेआम प्रचार कर रहे है । इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी विधानसभा अध्यक्ष को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया हो। सोलन मे पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि डॉ बिंदल को इसका जवाब देना चाहिए था जबकि इसके उलट मुख्यमंत्री उनके बचाव में आये । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना कि जहां भी बहुमत है वहां के विधानसभा अध्यक्ष प्रचार करते है इसमे मुख्यमंत्री की तानाशाही नजर आ रही है , इससे साफ जाहिर होता है कि वो लोकतंत्र में किसी तरह का विश्वास नही रखते । उन्होने मंत्री महेंद्र सिंह पर आरोप लगते हुए कहा कि वो बेलगाम घोड़े की तरह काम कर रहे है । सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है । पहले भी पानी की पाइपे पकड़ी गई व अब भी वासनी में पाइपों का जखीरा वहां पड़ा है । जगह जेसीबी , बुलडोजर खड़े है व लोगों को गुमराह कर रहे है । राठौर ने कहा कि भाजपा के लोग रजिस्टर लेकर घूम रहे है जिसमे लोगों के नाम लिख कर उन्हें नौकरी जॉइन करने के लिए कहा जा रहा है ।
राठौर ने मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभाव से महेंद्र सिंह को वहां से हटाने के लिए कहा । साथ ही उन अधिकारियों को भी वहां से हटाने के लिए कहा जो इसमे शामिल है । उन्होने कहा कि जिलाधीश सिरमौर भी पूरी तरह भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे है । जिसकी शिकायत भी चुनाव को की गई है । उन्होने कहा कि 15 अक्तूबर को एक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसमे उनकी इन हरकतों का जवाब दिया जाएगा व पार्टी के लोग इसके विरुद्ध खिलाफ सड़कों में उतरेंगे । उन्होने पुलिस पर भी मुकदर्शक बनने का आरोप लगते हुए कहा कि पच्छाद मे वोटरों को लुभाने के लिए शराब मंगवा ली गई है और पुलिस चुपचाप बैठे सब देख रही है ।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि धर्मशाला और पच्छाद में कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है जबकि भाजपा में बगावत चली हुई है । जिसके चलते दोनों जगह हमारा मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों से है जबकि भाजपा तीसरे नंबर पर सिमटी हुई है ।
कर्जा लो और घी खाओ-सुरेश चंदेल
हिमाचल में कर्ज़ बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकार सोई हुई है । बाहर जाकर लोगों को निवेश करने के नाम पर करोड़ों खर्च कर लाया जा रहा है । अगर व्यवसाय के लिए वातावरण अच्छा हो तो निवेशक खुद आते है । कांग्रेस के स्टार प्रचारक सुरेश चंदेल ने कहा कि भाजपा सिर्फ दिखाने का दिखावा कर रही है जबकि जमीनी हकीकत इससे बहुत दूर है । उन्होने कहा कि सरकार हड़बड़ाहट में दिख रही है व तरह तरह के हथकंडे अपना रही है ।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव कैलाश पाराशर, अरुण शर्मा, सुरेन्द्र सेठी, पंकज मुसाफिर, अमन सेठी व रोहित शर्मा मौजूद थे ।


राठौर ने मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभाव से महेंद्र सिंह को वहां से हटाने के लिए कहा । साथ ही उन अधिकारियों को भी वहां से हटाने के लिए कहा जो इसमे शामिल है । उन्होने कहा कि जिलाधीश सिरमौर भी पूरी तरह भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे है । जिसकी शिकायत भी चुनाव को की गई है । उन्होने कहा कि 15 अक्तूबर को एक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसमे उनकी इन हरकतों का जवाब दिया जाएगा व पार्टी के लोग इसके विरुद्ध खिलाफ सड़कों में उतरेंगे । उन्होने पुलिस पर भी मुकदर्शक बनने का आरोप लगते हुए कहा कि पच्छाद मे वोटरों को लुभाने के लिए शराब मंगवा ली गई है और पुलिस चुपचाप बैठे सब देख रही है ।