महिला पर तेंदुए ने किया हमला
ज़िला कुल्लू में आनी उपमंडल के ग्राम पंचायत खणी मौहवीं गाँव की 45 वर्षीया महिला कृष्णादेवी पर शुक्रवार दोपहर बाद एक तेंदुए ने हमला कर दिया,बताते चलें कि कृष्णादेवी धर्मपत्नी मोहरसिंह अपने बग़ीचे में घास काट कर रही थी, बगीचा जंगल के साथ सटा होने के कारण पहले से ही घात लगाए एक तेंदुआ ने इन अचानक महिला पर हमला कर दिया,और कृष्णादेवी के ज़ोर-ज़ोर से चीखने-चिलाने पर तेंदुआ डरकर भाग गया


ज़िला कुल्लू में आनी उपमंडल के ग्राम पंचायत खणी मौहवीं गाँव की 45 वर्षीया महिला कृष्णादेवी पर शुक्रवार दोपहर बाद एक तेंदुए ने हमला कर दिया,बताते चलें कि कृष्णादेवी धर्मपत्नी मोहरसिंह अपने बग़ीचे में घास काट कर रही थी, बगीचा जंगल के साथ सटा होने के कारण पहले से ही घात लगाए एक तेंदुआ ने इन अचानक महिला पर हमला कर दिया,और कृष्णादेवी के ज़ोर-ज़ोर से चीखने-चिलाने पर तेंदुआ डरकर भाग गया