महिला टीचर के पैरों में रस्सी बांध सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल महिला टीचर और उसकी बहन के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला के पैरों को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए भीड़ दिख रही है। जब उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो उसे भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच की गई। बताया जा रहा है कि इस भीड़ का नेतृत्व टीएमसी पंचायत नेता अमल सरकार कर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला टीचर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सड़क निर्माण के लिए जबरन उसकी जमीन का अधिग्रहण करने का विरोध किया था। इससे नाराज लोगों ने पहले महिला को धक्का देकर गिरा दिया और फिर करीब 30 फीट तक पैरों में रस्सी बांधकर घसीटा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला को घर में ताला लगाकर बंद भी कर दिया। महिलाओं के मुताबिक पहले उन्हें बताया गया था कि उनके घर के आगे 12 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए वे जमीन देने के लिए तैयार हो गईं। लेकिन बाद में पंचायत ने तय किया कि सड़क की चौड़ाई 24 फीट होगी, ऐसे में उनकी ज्यादा जमीन जाती। जिसका उन्होंने विरोध किया था। लेकिन जब शुक्रवार को सड़क का काम शुरू किया गया तो महिलाओं ने इसका विरोध किया। जिस पर लोगों ने इकट्ठा होकर इनके साथ मारपीट की। रविवार को टीएमसी के जिला प्रमुख अर्पिता घोष ने पंचायत नेता अमल सरकार को निलंबित करने का आदेश दे दिया। हालांकि, देर रविवार तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। घटना दक्षिण दीनाजपुर जिले के फाटा नगर गांव की है।

