महिला के बाद बद्दी से पंजाब गया पुरुष भी आया कोरोना पॉज़िटिव

जिला सोलन के बद्दी के एक लैदर उद्योग में कार्यरत एक कर्मचारी पंजाब के तलवाड़ा में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि 49 वर्षीय यह व्यक्ति 29 अप्रैल को बद्दी से अपने घर पंजाब के तलवाड़ा गया था। हालांकि वह तबसे अपने घर में ही रह रहा था। अब यह पता नहीं चला है कि वह पंजाब में कोरोना संक्रमित हुआ है या फिर कहीं ओर। मामला सामने आने के बाद नालागढ़ प्रशासन ने हाऊसिंग बोर्ड बद्दी में उक्त व्यक्ति के किराए के मकान को सील कर दिया है। प्रशासन अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में लगा हुआ है। उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों पता किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति विनर निपन्न कंपनी में काम करता था। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उस मकान को सील कर दिया गया है जहां पर वह बद्दी में रह रहा था। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने कहा कि उनकी जानकारी में अभी यह मामला आया है। पूरी जानकारी आने के बाद ही कुछ कह सकूँगा। गौरतलब है कि पिछले कल झाड़माजरी में महिला होस्टल में रहने वाली महिला के पंजाब के गुरदासपुर में कारोना पॉजीटिव पाई गई थी। हालांकि महिला के संपर्क में आने वाले दो दर्जन के करीब लोगों की विभाग सेंपलिंग कर चुका है। इसके अलावा महिला ने जिस निजी अस्पताल में अपना अल्ट्रा साउंड करवाया था उसे भी सील कर दिया गया है।


