महिलाओं और सेना भर्ती का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के बीच हिंसक झड़प
सुंदरनगर उपमंडल में पूर्व सैनिक और पुलिस में चल रहे घमासान के बीच अब स्थानीय लोग और अकादमी के प्रशिक्षु भी शामिल हो गए हैं। रविवार को हिमाचल डेंटल कॉलेज के साथ रिहायशी इलाके की महिलाओं व पूर्व सैनिक द्वारा चलाए जाने वाली एकेडमी के प्रशिक्षुओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।
बता दे कि चंद रोज पहले उस समय बवाल पैदा हो गया था, जब अकादमी चलाने वाले पूर्व फौजी को कथित तौर पर नशे की हालत में पुलिस उठा कर ले गई थी। बाद में पूर्व फौजी से मारपीट के आरोप को पुलिस ने खारिज किया था। आरोप व प्रत्यारोपो का सिलिसला शुरू हो गया है। पहले ये मामला पुलिस व फौजी के बीच में था, लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
इस घटना के बाद आनन-फानन में दोनों पक्ष पुलिस थाना सुंदरनगर पहुंचे गए। वहां पर भी माहौल तनावपूर्ण होने के कारण पुलिस को दिन दहाड़े थाना के मुख्य द्वार को बंद करना पड़ गया। वायरल हो रहे वीडियो में महिलाओं पर पथराव के आरोप भी लगाए जा रहे है, जबकि एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक प्रशिक्षु सुबह-सुबह उसका वीडियो बना रहा था।
मौके पर स्थानीय लोगों व दर्जनों प्रशिक्षु युवाओं का हुजूम पुलिस थाना के बाहर लग गया। मामले में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर मारपीट करने को लेकर शिकायत दी गई है। वही घटना की संवेदनशीलता देखते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।