Third Eye Today News

महासू मित्र मंडल एवं वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

Spread the love

सोलन, 16 अगस्त 2025
महासू मित्र मंडल, सोलन ने वन विभाग के सहयोग से आज महासू वाटिका, शामती बाईपास, सोलन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया।
इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में कर्नल डॉ. संजय शांडिल, चेयरमैन जोगिंद्र बैंक श्री मुकेश शर्मा, निदेशक सिविल सप्लाई विभाग श्री जतिन साहनी, ग्राम पंचायत नौणी-मझगांव के प्रधान श्री मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत आंजी की प्रधान श्रीमती कविता, तथा वन मंडलाधिकारी श्री एच. के. गुप्ता ने शिरकत की।
🌿 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का प्रधान श्री राजेन्द्र सिंह चौहान और महासचिव श्री एन.एल. शर्मा ने स्वागत कर की। सभी उपस्थित महासू सदस्यों ने माननीय मुख्य अतिथि का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने दाड़ू के पौधे की पूजा-अर्चना कर वृक्षारोपण समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर लगभग 100 पौधे (रीठा, खड़क, सिल्वर रॉक, दाड़ू आदि) लगाए गए।
🗣️ महासचिव एन.एल. शर्मा ने स्वागत भाषण में माननीय मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी।
🗣️ प्रधान राजेन्द्र सिंह चौहान ने महासू मित्र मंडल की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि महासू वाटिका को हरा-भरा एवं सुंदर बनाने हेतु वन विभाग के माध्यम से विशेष सहयोग प्रदान किया जाए।
माननीय मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल ने महासू मित्र मंडल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महासू वाटिका को विकसित करने और संरक्षित करने में पूरा सहयोग दिया जाए। साथ ही उन्होंने महासू मित्र मंडल से अपील की कि प्रदेश में आई आपदा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में भी सहयोग प्रदान करें।
🌸 इस अवसर पर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया गया। महासू मित्र मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
वन मंडलाधिकारी श्री एच.के. गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और आश्वासन दिया कि वन विभाग हरसंभव सहयोग करेगा।
महासू मित्र मंडल की ओर से उपस्थित रहे:
प्रधान –  राजेन्द्र सिंह चौहान ,वरिष्ठ उपप्रधान – डॉ. दीपक ठाकुर ,उपप्रधान –  के. आर. स्वीटा ,महासचिव –  एन.एल. शर्मा ,सचिव (जनरल अफेयर) –  ललित दुलटा ,सचिव (संस्कृति) – डॉ. प्रमोद चौहान ,सचिव (मीडिया)  संधीरा दुलटा
अन्य प्रमुख सदस्य –डॉ नीलम चौहान, सुरेन्द्र तेगटा, डॉ. डी.आर. शर्मा, डॉ. एच.एस. चौहान, डॉ. जे.एस. चंदेल,  जितेन्द्र सिंगटा,  सुशील जनारथा,  संजीव चौहान,  मुनिश ठाकुर,  प्रदीप गन्नेट,लोकेन्द्र शर्मा, डॉ. वाई.एस. नेगी आदि।
साथ ही, आस-पास के ग्रामीण, वन विभाग के अधिकारी, प्रेस और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
🌱 कार्यक्रम की सफलता में महासू मित्र मंडल की ट्री प्लांटेशन समिति तथा सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। उपस्थित अतिथियों और सदस्यों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक