महाराष्ट्र सियासी घमासान: सुप्रीम कोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई, सभी पक्षों को नोटिस जारी

शिवसेना, NCP और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अब कल कोर्ट में इस मामले की दुबारा सुनवाई होगी। आज सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, कांग्रेस-राकांपा और एनसीपी को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सबसे बड़े सियासी नाटक की शुरुआत शनिवार सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर हुईं जब अचानक देवेन्द्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

