महाधरना के लिए दिल्ली में जुटे हजारों किसान, पुलिस हाई अलर्ट पर
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान प्रदर्शन करने जा रहे है। नोएडा से चिल्ला बॉर्डर के रास्ते से प्रवेश कर यह किसान घाट पर प्रदर्शन करेंगे। किसान फिलहाल गाजियाबाद स्थित यूपी गेट पहुंच चुके हैं। प्रशासन उन्हे रोकने का प्रयास कर रहा है।



इससे पहले शुक्रवार को नोएडा पहुंचने पर किसानों ने जिले में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया। नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस के पहरे के बीच गाने, भजन और रागनियां गाकर किसानों ने अपनी रात बिताई। आंदोलकारी किसान अपने खाने-पीने और अन्य जरुरत के सामानों का 20 दिन का इंतजाम कर के लाए हैं।