महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौ..त, 11 घायल
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं का वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में जिला कांगड़ा की तहसील बैजनाथ के गांव छोटी डॉली के दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए।हादसा शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के राठ क्षेत्र में ग्राम चिल्ली के पास हुआ, जब ट्रैवलर (HP 01D-8278) सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। ट्रैवलर में चालक सहित कुल 13 श्रद्धालु सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हिमाचल प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ लगातार संपर्क में बनी हुई है। ताकि घायलों को हर संभव सहायता मिल सके।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की है।