महंगाई से थोड़ी राहत डिपो में 8 रुपये दालें और 7 रुपये सरसों तेल सस्ता
हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपो में सरसों तेल और दालें और भी सस्ती मिलेंगी। सरकार ने महंगाई से हल्की राहत देते हुए दालों के दाम 8 रुपये प्रति किलो और सरसों तेल में 7 रुपये तक प्रति लीटर दम घटाए हैं। गोदामों में दालों की सप्लाई पहुंच गई है। इन्हें डिपो में उपभोक्ताओं को आवंटन किया जाएगा।



