सोलन निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस कमेटी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार महंगाई,भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कल जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा करेगी। पदयात्रा में कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक एवं पूर्व मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल एवं जिला अध्यक्ष शिव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। सोलन ब्लॉक अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा रेस्ट हाउस (PWD) सोलन से 11:30बजे शुरू होगी और मॉल रोड बाजार से होते हुए देहूंघाट तक जायेगी।
