मलाणा में फंसे 11 पर्यटकों को जंगल व पहाड़ी के रास्ते किया रेस्क्यू

Spread the love

 मलाणा नाला में बादल फटने के कारण मची तबाही के चलते फंसे 11 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्हें जंगल व पहाड़ी के रास्ते सड़क तक उतारा गया है। जिसके लिए सोमवार सुबह ही रेस्क्यू टीम मलाणा की तरफ रवाना हो गई थी व दिनभर के सफर के बाद उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

  एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी दी कि 11 पर्यटकों को मलाणा से रशोल के रास्ते से रेस्क्यू कर कसोल पहुंचाया गया। जिनकी रहने, खाने की व्यवस्था कसोल में की गई है। इस अभियान में स्थानीय रेस्क्यू दल लिटल रेबल्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। बता दें कि31 जुलाई को कुल्लू के मलाणा खड्ड में हुई त्रासदी में पावर प्रोजेक्ट 1 व 2 क्षतिग्रस्त हुए और 3 घर त्रासदी का शिकार हुए थे। मलाणा खड्ड के पानी ने एक सब्जी मंडी के भवन को भी चपेट में लिया था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक