मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए नर्सों ने किया डांस
सी जुनेजा अस्पताल सूरजपुर पांवटा साहिब के कोविड वार्ड में नर्सिंग स्टाफ संक्रमितों के चेहरे पर मुस्कान ला रही हैं। पीपीई किट पहनकर नर्सों के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला मरीज भी बेड पर डांस कर तनाव भगाने की प्रयास करती नजर आ रही हैं। पांवटा उपमंडल के निजी जेसी जुनेजा अस्पताल के कोविड वार्ड की मुख्य नर्स दीपिका ने बताया कि महिला संक्रमितों समेत कई मरीज तनाव में नजर आ रहे थे।



