मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को ED ने किया तलब
प्रवर्तन निदेशालय(ED-Enforcement Directorate) ने करीना कपूर व रणबीर कपूर के कजिन और रीमा जैन के बेटे अरमान जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने मंगलवार को उनके मामा राजीव कपूर के निधन के कुछ घंटे पहले ही अरमान के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा था। जांच के दौरान ईडी को निजी फर्म से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अरमान जैन के लिंक के कुछ सबूत मिले थे। दरअसल इस केस में अरमान जैन का नाम शिव सेना के एमएलए प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग की वजह से आया। विहंग से भी इस केस में पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान विहंग के फोन का डेटा भी ईडी के अधिकारियों ने लिया है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान और विहंग के बीच कुछ संदेहजनक बातचीत सामने आई थीं, जिसके बाद ईडी द्वारा अरमान के घर की भी छानबीन की गई।ईडी को निजी फर्म, टॉप सिक्योरिटी ग्रुप और सरनाईक के बीच संदिग्ध लेनदेन के कुछ सबूत मिले थे। इसके बाद 24 नवंबर को प्रताप सरनाईक के घर और फर्म के ठिकानों पर छापेमारी के बाद उनसे पांच घंटे तक पूछताछ भी की गई थी। इस मामले में टॉप सिक्योरिटीज ग्रुप के प्रमोटर और सरनाईक के करीबी अमित चंदोले को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।