मनाली-शिमला बस में यात्री से चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना औट के तहत नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस में चरस बरामद होने का मामला सामने आया है। यह बस मनाली से शिमला जा रही थी। पुलिस ने जांच के दौरान हुक्मचंद, निवासी सोरसां, तहसील करसोग, जिला मंडी से 307 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर बस की तलाशी ली गई। इस दौरान हुक्मचंद के सामान में चरस बरामद हुई। मामले की गहन जांच की जा रही है कि यह चरस कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशीले पदार्थों की तस्करी और उपयोग से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में नशे की तस्करी पर सख्त लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह मामला पुलिस की सतर्कता और नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का एक और उदाहरण है। पुलिस ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने की बात कही है।