मनाली में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत एक घायल
मनाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में दो की मौत व एक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार हादसा वाहंग के समीप कुलंग में हुआ। सड़क पर पाला जमा (ब्लैक आइस) होने के कारण यह वाहन स्किट हो गया और ब्यास नदी के किनारे जाकर गिरा। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर मौत हुई, जबकि एक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही डी एस पी मनाली हेम चंद वर्मा भी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं मृतकों में एक व्यक्ति कुल्लू के बवेली का रहने वाला है व दूसरे की पहचान की जा रही है। घायल व्यक्ति मनाली में चश्मे बेचने का काम करता था जो दूसरे राज्य का रहने वाला है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगा रही है।