मनाली की पहाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया का पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के सेवन सिस्टर पीक में ऑस्ट्रेलिया का एक पैराग्लाइडर पायलट बीती शाम के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं पैराग्लाइडर पायलट को रेस्क्यू करने के लिए रात के समय ही टीम रवाना हो गई थी। लेकिन पैराग्लाइडर पायलट दुर्गम पहाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। ऐसे में सुबह के समय हेलीकॉप्टर के माध्यम से उसे रेस्क्यू किया गया। पैराग्लाइडर पायलट की पहचान ऑस्ट्रेलिया निवासी मिस्टर एंडी उम्र 51 साल के रूप में हुई है। जिसका अब मनाली में इलाज किया जा रहा है। मनाली एडवेंचर टूअर एसोसिएशन मनाली के रेस्क्यू टीम प्रभारी रमेश कुमार जोगी ने बताया कि
उन्होंने मनाली के समीप 13500 फीट ऊंची पहाड़ी से जिंदगी को सुरक्षित बचा लिया है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 घंटे ऑस्ट्रेलियाई पैराग्लाइडर पायलट जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा।

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई पैराग्लाइडर पायलट अब सुरक्षित है।
![]()
