Third Eye Today News

मतदान ने पकड़ी रफ्तार, दोपहर 1 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है और कहीं से भी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं है। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 48 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया जा चुका है।नालागढ़ में सबसे अधिक 51.59 प्रतिशत, हमीरपुर में 47.05 प्रतिशत और देहरा में 46.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इससे पहले सुबह-सुबह मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही और शुरुआती दो घंटे में महज 16 फीसदी मतदान रहा। पूर्वाहन 11 बजे तक 32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। उपचुनावों के नतीजे 13 जुलाई को घोषित होंगे।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 2 लाख 55 हज़ार 4 सौ अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। तीनों हल्कों में 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कांगड़ा और नालागढ़ में पांच-पांच जबकि हमीरपुर में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 78095 मतदाता हैं। इसी तरह नालागढ़ में 94755 और देहरा में 86520 मतदाता हैं।

 इन तीनों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच है। देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा के होशियार सिंह के बीच मुकाबला है। वहीं हमीरपुर में भाजपा के आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा, जबकि नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बाबा और भाजपा प्रत्याशी के.एल. ठाकुर के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा।

हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का गृह जिला है ऐसे में यह उपचुनाव दोनों नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक