Third Eye Today News

मतदान जागरूकता हेतु सहभागिता सुनिश्चित बनाए सभी संबंधित विभाग -उपायुक्त

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा डी सी राणा ने कहा कि सभी संबंधित विभाग मतदाता जागरूकता हेतु करवाई जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाए। 

यह निर्देश उन्होंने आज सम्मेलन कक्ष में मतदाता जागरूकता हेतु ऑनलाइन प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के दौरान दिए। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक वोट का महत्व व राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने वोट की शक्ति का महत्वपूर्ण दायित्व निभाने में जागरूकता पैदा करने हेतु ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए ताकि ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जा सके।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत करवाने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त ने कहा है कि प्रतियोगिता में पांच श्रेणियों में आवेदन किया जा सकता हैं। इसमें प्रश्नोत्तरी,वीडियो,गायन, नारा लेखन तथा पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिताएं शामिल है। इन प्रतियोगिताओं के लिए 2 हजार से लेकर 2 लाख तक के आकर्षित नाम इनाम भी रखे गए हैं।

डीसी राणा ने समस्त नागरिकों, विद्यार्थियों व व्यवसायियों से आह्वान किया है कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपने हुनर योग्यता,विशिष्टता का उचित प्रयोग करते हुए इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि “एक वोट का महत्व वोट की ताकत” के महत्त्व बारे जागरूकता के साथ प्रत्येक लोग अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर सकें।

उन्होंने यह कहा है कि आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। और प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep-nic-in/contest/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु दिया गया क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद प्रतियोगी अपना नाम,पता और मोबाइल नंबर लिखते हुए उपरोक्त वेबसाइट पर प्रतियोगिता का नाम व श्रेणी अंकित करते हुए ईमेल करनी होगी।

बैठक में पद्मश्री ललिता वकील, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान,जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय कपूर ,डिप्टी डीईओ हितेंद्र कुमार ,प्रधानाचार्य डाइट राजेश शर्मा ,प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा , अजय मनु नेशनल सिलेक्टर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक