मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतू 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
बिलासपुर – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 47-घुमारवीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में प्रथम जनवरी, 2021 की अर्हता तारीख को आधार मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आम जनता के निरीक्षण के लिए मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारी/बूथ लेवल अधिकारियों के संरक्षण में रखी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में पर 10 से 11 नवम्बर को अभिहित अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों का पूर्वाभ्यास 47-घुमारवीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रैन वसेरा भवन घुमारवीं में आयोजित किया जाएगा, 16 नवम्बर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को प्ररूप में प्रकाशित किया जाएगा, 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे व आपत्तियां दाखिल की जाएगी, कि 21 नवम्बर शनिवार व 22 नवम्बर रविवार तथा 5 दिसम्बर शनिवार व 6 दिसम्बर रविवार को मतदात सूची का सम्बन्धित भाग/अनुभाग को ग्राम सभा/विशेष अभियान दिवस की तिथियां (राजनैतिक दलों के बूथ लेवल ऐजेंटो के साथ विशेष प्रचार अभियान के दिनों में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी) तथा 15 जनवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने व्यस्क नागरिक से अपील की कि वे सम्बन्धित मतदान केन्द्र में निर्धारित तिथियों में जाकर अपना नाम एवं अन्य अन्य प्रविश्यिों की जांच-पडताल कर लें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है वह भी फार्म नम्बर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के सभी 111 मतदाता केन्द्रों पर अभिहीत अधिकारी कार्यालय समय अनुसार उपस्थिति रहेंगे।
उन्होंने समस्त जनता से कही है कि मतदान सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्ररूप-6, नाम हटाने के लिए प्ररूप-7 व किसी प्रकार का संषोधन करने के लिए प्ररूप-8 व 8क पर सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर जाकर अभिहित अधिकारी/बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से उसके पास उपलब्ध समुचित प्ररूप भर लें ताकि मतदाता सूचियों को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर शनिवार व 22 नवम्बर रविवार तथा 5 दिसम्बर शनिवार व 6 दिसम्बर रविवार को विशेष अभियान दिवस घोशित किया गया है।
इसके अतिरिक्त आम जनता ऑनलाइन अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए www.nbsp.in पर अप्लाई कर सकते है। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण आरम्भ होने तक सभी मतदान केन्द्रों पर अपने बूथ लेवल ऐजेंट नियुक्त कर ले ताकि विशेष अभियान दिवस के दिन मतदाता सूची का सम्बन्धित भाग उन्हें देकर मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नागरिक मतदाता सूचियों से सम्बन्धित विवरण विभागीय वैबसाईट https://electoralsearch.in/ पर देख सकते है।