मजदूर ने गेंती से वारकर साथी मजदूर को उतारा मौत के घाट

जिला शिमला के कोटखाई में एक कत्ल का मामला सामने आया है। नेपाली मूल के एक मजदूर ने जमीन खोदने वाली गेंती के प्रहार से अपने साथी को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल के दो युवक जुब्बल के मुराल गांव के बागवान दुला राम के पास मजदूरी करते हैं। गांव में ही एक ढारे में दोनों एक साथ रह रहे थे। ढारे में वे दोनों शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर इनमें बहस हो गई और 32 वर्षीय आरोपी दिनेश ने चंद्र (30) पर गेंती से वार कर दिया। आरोपी ने चंद्र पर गेंती से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीती रात पेश आई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गेंती बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि नेपाली मजदूर सावरा-कुड्डू बिजली प्रोजेक्ट कोटखाई में काम करते है।



