मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

जिला मुख्यालय कुल्लू के बजौरा के साथ लगते रेरी गांव में एक मकान में आग लग गई। इस घटना में करीब 6 लाख के नुक्सान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार यह आगजनी सोमवार शाम के समय पेश आई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी। दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक मकान को काफी नुकसान हो चुका था। उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि यह मकान नेस राम पुत्र वेद राम का था। पुलिस आगजनी की घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।



