मंदिर के दानपात्र से चोरी मामले मे संलिप्त एक व्यक्ति गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक मंदिर के दानपात्र से चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
सोलन के एसपपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी 14 अप्रैल 2025 को अर्की थाने में दर्ज शिकायत के जरिए सामने आई। सोलन के अर्की निवासी गोपाल ने बताया कि 12 अप्रैल को जब डाडल (देव-मोढोड़) मंदिर में सुबह पूजा के लिए मान सिंह तनवर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर के बाहर रखे दानपात्र का ताला टूटा हुआ था। इसके अलावा, मंदिर के अंदर रखे दानपात्र के ताले को भी तोड़ने की कोशिश की गई थी। मान सिंह ने इसकी सूचना गोपाल को दी, जिसके बाद थाना अर्की में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने जांच शुरू की और मौके से जुटाए गए तकनीकी साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर उसी दिन यानी 14 अप्रैल 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्की के नगरवाड़-भूमति गांव निवासी 46 वर्षीय देवराज के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि उसने मंदिर के दानपात्र से करीब 1200 रुपये चुराए थे।