मंत्रिमंडल में सभी को जगह संभव नहीं, बिलासपुर के विकास कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा राजेश धर्मानी
विधायक घुमारवीं एवं पूर्व सीपीएस राजेश धर्मानी ने आज कहां की प्रदेश मंत्रिमंडल में सभी विधायकों को जगह मिले यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में मुहर लगने से पहले समाचार पत्रों में उनके मंत्री बनने की खबर प्रकाशित होती रही जिसके वजह से कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी आशा के अनुरूप विचार व्यक्त किए है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है मेरा मकसद घुमारवीं व बिलासपुर का विकास करना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और सभी मंत्रिमंडल के सहयोग से घुमारवीं व बिलासपुर जिला का विकास किया जाएगा और पुराने सभी विकास कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चुनाव के दौरान किए गए 10 गारंटी वायदों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और सभी मंत्री मंडल के सदस्य व विधायक प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे।








