मंत्रिमंडल बैठक में बॉर्डर खोलने पर बनी सहमति, अब पास या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय लिए गए। कोरोना संकट के बीच मंत्रिमंडल बैठक में हिमाचल प्रदेश की सीमाएं सभी के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। अब हिमाचल में आने के लिए किसी को भी किसी पास या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन दूसरे राज्यों से बसों की आवाजाही अभी भी बंद रहेगी।
सरकार ने पहले ई-कोविड पास पोर्टल पर प्रवेश करने का फैसला किया था और इसे आज 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था। अब बुधवार यानि 16 सितंबर से कोई भी बिना पंजीकरण के राज्य में प्रवेश कर सकता है। केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार हिमाचल के बॉर्डर खोल दिए गए हैं।



