मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार- राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी और राजेंद्र गर्ग ने ली शपथ
जयराम सरकार में एक साल बाद कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हो गया है। गुरुवार को राजभवन में 11 बजकर 15 मिनट पर 3 नए मंत्रियों ने शपथ ली। कांगड़ा के नुरपूर से विधायक राकेश पठानिया, सिरमौर के पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी और घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह करीब पंद्रह मिनट तक चला है।
जयराम सरकार में शामिल हुए तीन मंत्रियों को विभागों का आवंटन प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के बाद तय होगा। अनिल, किशन कपूर व विपिन सिंह परमार के विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं। मंत्रियों के विभागों में फेरबदल तय माना जा रहा है। बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह का एलान किया गया था।