रिवालसर (मंडी) घर के समीप एक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा ग्राम पंचायत लुहाखर का है। जहां चालक अपने घर के समीप रेत को ट्रेक्टर से उतार रहा था। इसी जैसे ही उसने रेत को उतारने के लिए ट्राली को उठाया तो ट्राली बीच में अटक गई। जैसे ही वह ट्राली नीचे उतरकर देखने लगा तो बीच ट्राली में खराबी आ गई और वह हाइड्रालिक सिस्टम चैक करने लगा तो ट्राली नीचे आ गिरी और वह ट्राली और ट्रैक्टर की बाड़ी के बीच में बुरह तरह से पिस गया। जिससे उसकी मौके पर मृत्यू हो गई। मृतक की पहचान जगदीश चंद पुत्र बख्सी राम निवासी जोहर के रूप में हुई है। वहीं तहसीलदार ने विभाग की ओर से मृतक के परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत दी है। उधर, मामले की पुष्टि रिवालसर के चौकी प्रभारी मुंशी राम ने दी है।