मंडी में 160 करोड़ बहा ले गई बरसात, कई सड़कें बंद

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश अब लोगों को सताने लगी है। बीते दो दिनों से लगातार बारिश अपने साथ भारी नुक्सान भी ला रही है। जिसके चलते मंडी जिला में कई सड़कें बंद है और विभाग भी भारी बारिश में राहत कार्य करने में असमर्थ है। मंडी जिला में बरसात के कारण अभी तक 160 करोड़ का नुक्सान होने का आंकलन है, जिसमें कई सरकारी विभागों के साथ निजी नुक्सान भी शामिल है।  बरसात से मंडी जिला में हुए नुक्सान के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में बीते दो दिनों से हो रही लगाता बारिश राहत कार्य में देरी की वजह बन रही है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को ही जिला में करीब 11 करोड़ 91 लाख रुपए के नुक्सान का आंकलन है। उन्होंने बताया कि जिला में सड़क, पानी और बिजली को प्रमुखता के तौर पर सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए मशिनरी और स्टॉफ को दिन रात तैनात किया गया है।

अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी से पंडोह के बीच नौ मील के पास लगातार बारिश होने से पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है। लेकिन फिर भी कुछ ठहराव के बाद एनएच पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया जा रहा है।

    वहीं, उपायुक्त मंडी ने बताया कि हाल ही में पंडोह के पास कैंची मोड़ पर फोरलेन पर दिया गया अस्थाई डंगा भी भारी बारिश से बीते रोज टेढ़ा हो गया है। एसडीएम सदर और विभाग के साइट इंजीनियर मौके पर जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वहां पर भविष्य में दोबारा से एक बड़ा डंगा लगाया जाएगा, लेकिन अभी वाहनों को टू लेन की सुविधा देने के लिए वहां पर एनएचएआई (NHAI) के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक