मंडी में मामा-मामी के घर से 1.15 लाख के गहने चुराकर फरार हुआ भांजा
मंडी जिला के बल्ह थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर अपने ही मामा-मामी के घर सेंधमारी कर 1.15 लाख रुपये के आभूषण चोरी करने का आरोप लगा है। आरोपी की पहचान अनिल के रूप में हुई है, जो कथित रूप से नशे की लत का शिकार बताया जा रहा है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।थाना बल्ह में दर्ज शिकायत में हुरमति देवी पत्नी मस्तराम, निवासी गांव चतरौर ने बताया कि शनिवार को वह अपने परिवार सहित किसी जरूरी कार्य से बाहर गई थीं। जब शाम को वे घर लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। घर की तलाशी लेने पर पाया गया कि बैडरूम में रखी अलमारी की सेफ से सोने के गहने गायब हैं।
चोरी हुए गहनों में मंगलसूत्र, चाक, नथ, टीका, झुमर और अंगूठी शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को दी शिकायत में हुरमति देवी ने अपने ही भांजे अनिल पर इस वारदात को अंजाम देने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अनिल नशे का आदी है और पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यह घटना न केवल चोरी की है, बल्कि पारिवारिक विश्वास को तोड़ने की भी, जिसने पूरे क्षेत्र को सोचने पर मजबूर कर दिया है।