मंडी में पंजाब के युवकों की गुंडागर्दी, कार सहित युवती को घ#सी#टा,

Spread the love

 मंडी पठानकोट-नेशनल हाईवे पर जोगिंदर नगर के ऐहजु में पंजाब के तीन शातिरों ने कार से कॉलेज स्टूडेंट्स से मोबाइल, पर्स और चेन छीनने का प्रयास किया। इस छीनाझपटी के दौरान शातिर युवती को कार के साथ कई फ़ीट तक घसीटते हुए ले गए। वहीं, इन छात्रों में जोगिंदर नगर बाजार में कार से होमगार्ड स्कूटी सवार एक महिला को भी कुचलना का प्रयास किया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाकाबंदी के दौरान गुम्मा के पास इन शातिरों को दबोच लिया है। घायल युवती को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

नकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3:00 के करीब ऐहजू के पास कॉलेज स्टूडेंट्स 20 वर्षीय नेहा वर्मा निवासी गांव सूजा संद्राहल पंचायत मटरू पंचायत घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर वाली एक कार आई और युवती से छीना छपटी करने लगी। युवती का बैग गले में चेन पहने हुए होने के कारण वह इसे छीनने में सफल नहीं हो पाए तो शातिरों ने कार चला दी और युवती को अपने साथ ही घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गए और युवती सड़क पर गिर गई। जिस कारण वह चोटिल हो गई।

 इसके बाद शातिर जोगिंद्रनगर की तरफ चले गए। जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में बीच बचाव में आए होमगार्ड जवान मौके पर स्कूटी सवार महिला को भी तेज रफ्तार कार से कुचलने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे यहां जाम लग गया। होमगार्ड जवान ने एक शातिर को दबोच ही लिया था कि शातिर ने मौके पर खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। इसी तरह अपरोच रोड के समीप भी एक गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना के बाद शातिर पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर वाली कार में नंबर भी लगा चुके थे, लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार समेत तीनों युवकों को दबोच लिया है।

  आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अर्पित सिंह, 22 वर्षीय सनमप्रीत सिंह, 21 वर्षीय कुलविंदर सिंह निवासी गांव दूहेवाला डाकघर रोपाण तहसील गीधरवाला जिला मुख्तसर पंजाब के रूप में हुई हैं। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक