किरतपुर-नेरचौक फोरलेन हाइवे का कार्य धीमी गति से चलने के कारण लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। ताजा मामले में मंगलवार देर रात निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे पर जिला के उपमंडल के नौलखा के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इसमें एक कार सीधा सड़क के साथ लगते डिवाइडर से टकरा गई। इस कारण कार में बैठे 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।