मंडी के सरकाघाट में निजी बस गिरी,2 की मौ.त 15 घा.य.ल
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पटड़ीघाट क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जाहू से मंडी की ओर आ रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि कुछ यात्रियों के बस के नीचे दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। मौके पर क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से बस को हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिससे राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। मंडी में सोमवार रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर फिसलन और दृश्यता में कमी आई है। इसी कारणवश हादसे के पीछे सड़क पर फिसलन और खराब दृश्यता को संभावित कारण माना जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है और साथ ही निजी बस चालकों को भी तेज रफ्तार और लापरवाही से बचने की सलाह दी है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि राहत कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी है और हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।