Third Eye Today News

मंडी के सरकाघाट में निजी बस गिरी,2 की मौ.त 15 घा.य.ल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पटड़ीघाट क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जाहू से मंडी की ओर आ रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि कुछ यात्रियों के बस के नीचे दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। मौके पर क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से बस को हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिससे राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। मंडी में सोमवार रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर फिसलन और दृश्यता में कमी आई है। इसी कारणवश हादसे के पीछे सड़क पर फिसलन और खराब दृश्यता को संभावित कारण माना जा रहा है।

 

 

     प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है और साथ ही निजी बस चालकों को भी तेज रफ्तार और लापरवाही से बचने की सलाह दी है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि राहत कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी है और हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक