मंडी में कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत… युवक की दर्दनाक मौ.त,
नागचला–नेरचौक बाइफरकेशन के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक युवक की मौत जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (HP 31E 0191) पर नीरज कुमार निवासी गांव भंतरेहड़ और उनका चचेरा भाई ईशांत निवासी गांव भंतरेहड़ सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार (HP 65A 0910) जिसे दीपक कुमार निवासी गांव रती, तहसील बल्ह, जिला मंडी चला रहा था, ने सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई और एंबुलेंस की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान ईशांत ने दम तोड़ दिया, जबकि नीरज कुमार का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस थाना नेरचौक की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार चालक द्वारा तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण रहा। पुलिस ने इस आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। वहीं, इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है।
![]()
