Third Eye Today News

मंडी में कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत… युवक की दर्दनाक मौ.त,

Spread the love

नागचला–नेरचौक बाइफरकेशन के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक युवक की मौत जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (HP 31E 0191) पर नीरज कुमार निवासी गांव भंतरेहड़ और उनका चचेरा भाई ईशांत निवासी गांव भंतरेहड़ सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार (HP 65A 0910) जिसे दीपक कुमार निवासी गांव रती, तहसील बल्ह, जिला मंडी चला रहा था, ने सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई और एंबुलेंस की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान ईशांत ने दम तोड़ दिया, जबकि नीरज कुमार का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस थाना नेरचौक की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की।

    प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार चालक द्वारा तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण रहा। पुलिस ने इस आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। वहीं, इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक