कृषि उपनिदेशक मंडी डॉ. राजेश डोगरा ने बुधवार को विकास खंड गोहर में विषयवाद विशेषज्ञ के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। विषयवाद के कार्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी ही डयूटी पर पाया गया। अन्य सभी अधिकारी जिनमें विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी, सहायक कृषि विकास अधिकारी व कृषि प्रसार अधिकारी डयूटी से नदारद पाए गए। इसके साथ ही वे भू–संरक्षण संभाग के कार्यालय में भी पहुंचे जहां सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
क्षेत्र के किसानों ने इस संबंध में शिकायत की थी कि गोहर में कृषि विभाग के अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तथा उनकी समस्याओं का समय पर समाधान नहीं किया जा रहा। किसानों की विभिन्न मांगों व प्रार्थना पत्रों को वरीयता के आधार पर निपटाया नहीं जा रहा था। कृषि विभाग के साथ कार्य कर रही कंपनियों ने भी शिकायत की थी। पॉलीहाउस निर्माण, सोलर फेंसिंग, एंटी हेल नेट, ट्रेक्टर अन्य कृषि उपकरणों के लिए जमा किए गए प्राक्कलनों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी।
कंपनियों द्वारा जमा किए गए बिलों को भी अनावश्यक कारणों से लंबित किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसानों की सुविधा के लिए कृषि विक्रय केंद्र में विभिन्न कृषि सामग्री से संबंधित रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई थी। कृषि उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगरा ने कहा कि संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा व नियमावली के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।