मंडी: घंटाघर की बंद पड़ी घड़ियों में कार मैकेनिक ने डाली जान, करने लगी टिक-टिक

जिला मंडी शहर के ऐतिहासिक घंटाघर की घड़ियों को कार मैकेनिक ने ठीक कर नई जान डाल दी है। इन घड़ियों को ठीक करवाने के लिए कोलकात्ता से लाखों रुपए खर्च करके कारीगर बुलाने पड़ते थे, उस घंटाघर की घड़ियों को मंडी शहर के साथ लगते ब्राधीवीर में कार मैकेनिक का काम करने वाले सन्नी ने यह कार्य कर दिखाया है। इससे पहले सन्नी घड़ियों की मरम्मत का कार्य भी करता था। सन्नी की तमन्ना भी थी कि वह शहर के ऐतिहासिक घंटाघर को ठीक करने में अपना योगदान दे सके।
